-- म्यूजिक लवर्स के दिलों पर छाया अथर्व द बैंड
-- अथर्व बैंड के अभिषेक शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो ट्रैक रिलीज़ को तैयार।
अच्छा संगीत और अच्छी आवाज से अथर्व द बैंड ने संगीत के में खुद की एक पहचान बनाई है व एक मुकाम हासिल किया है। इस बैंड के लीड सिंगर अभिषेक शर्मा हैं और इन्होने ही इस बैंड की नींव रखी है। धीरे धीरे बाकी लोग इस बैंड के सफर से जुड़े और इसकी पहचान बनती गई। इस बैंड ने अपनी पहली पब्लिक परफॉरमेंस 2 सितम्बर 2018 को दी थी। उसके बाद इस बैंड का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोलने लगा देखते ही देखते एक साल के अंदर इस बैंड ने 400 से भी ज्यादा प्रोग्राम्स में अपनी परफॉरमेंस दी और हर बार सबका मन मोहा। 24 मार्च 2019 को इस बैंड का पहला गाना तू चल रिलीज़ हुआ जो काफी लोकप्रिय हुआ।
इसी प्यार व सपोर्ट को देखते हुए एक बार फिर ये बैंड नया सॉन्ग रिलीज़ करने जा रहा है। इस गाने का टाइटल किस्सा एक अधूरी कहानी रखा गया है, जिसमे दो लोगों के बीच की दूरियाँ व उनकी गलतियों के एहसास को खूबसूरत अंदाज में दर्शाया गया है। इस गाने की शूटिंग जयपुर की मनमोहक लोकेशंस पर की गयी है।
अभिषेक शर्मा ने ही इस गाने को लिखा कंपोज़ व गाया है किया है। क्रिएटिव स्टोरीज व अथर्व बैंड ने मिलकर इसको पूरा किया है। हाल ही में ध्रुव पंवार, सलोनी अग्रवाल, सूरज शर्मा व देवेंद्र चौहान इन सभी ने मिलकर इस गाने का ट्रेलर वीडियो शूट किया व बैंड के ऑफिशियल यू ट्यूब व इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज़ किया है। इस गाने के क्रिएटिविटी पार्टनर ऑर्टिस्टा एनीमेशन व ग्राफिक पार्टनर धीरेन आर्ट से धीरेन अरोरा हैं।
-- अथर्व बैंड के अभिषेक शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो ट्रैक रिलीज़ को तैयार।
अच्छा संगीत और अच्छी आवाज से अथर्व द बैंड ने संगीत के में खुद की एक पहचान बनाई है व एक मुकाम हासिल किया है। इस बैंड के लीड सिंगर अभिषेक शर्मा हैं और इन्होने ही इस बैंड की नींव रखी है। धीरे धीरे बाकी लोग इस बैंड के सफर से जुड़े और इसकी पहचान बनती गई। इस बैंड ने अपनी पहली पब्लिक परफॉरमेंस 2 सितम्बर 2018 को दी थी। उसके बाद इस बैंड का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोलने लगा देखते ही देखते एक साल के अंदर इस बैंड ने 400 से भी ज्यादा प्रोग्राम्स में अपनी परफॉरमेंस दी और हर बार सबका मन मोहा। 24 मार्च 2019 को इस बैंड का पहला गाना तू चल रिलीज़ हुआ जो काफी लोकप्रिय हुआ।
इसी प्यार व सपोर्ट को देखते हुए एक बार फिर ये बैंड नया सॉन्ग रिलीज़ करने जा रहा है। इस गाने का टाइटल किस्सा एक अधूरी कहानी रखा गया है, जिसमे दो लोगों के बीच की दूरियाँ व उनकी गलतियों के एहसास को खूबसूरत अंदाज में दर्शाया गया है। इस गाने की शूटिंग जयपुर की मनमोहक लोकेशंस पर की गयी है।
अभिषेक शर्मा ने ही इस गाने को लिखा कंपोज़ व गाया है किया है। क्रिएटिव स्टोरीज व अथर्व बैंड ने मिलकर इसको पूरा किया है। हाल ही में ध्रुव पंवार, सलोनी अग्रवाल, सूरज शर्मा व देवेंद्र चौहान इन सभी ने मिलकर इस गाने का ट्रेलर वीडियो शूट किया व बैंड के ऑफिशियल यू ट्यूब व इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज़ किया है। इस गाने के क्रिएटिविटी पार्टनर ऑर्टिस्टा एनीमेशन व ग्राफिक पार्टनर धीरेन आर्ट से धीरेन अरोरा हैं।

