जयपुर। डेंगू, मलेरिया व स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा शास्त्री नगर स्थित लंकापुरी बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया गया व कीटनाशक छिड़काव किया गया ।
आप जयपुर के उपाध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कच्ची बस्ती में आप कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जन सम्पर्क कर क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया । उन्हें समझाया गया कि डेंगू जमा साफ पानी मे पैदा होता है इसलिए पानी जमा न होने दे व साफ सफाई का ध्यान रखे । स्वाइन फ्लू पीड़ित से सामान्य इंसान में फैलता है इसलिए साबुन से हाथ बार बार धोये । मच्छरों को मारने के लिए कार्यकर्ताओ द्वारा कीटनाशक का छिड़काव किया गया ।
इस दौरान वार्ड पार्षद प्रत्याशी माजिद चौहान, विनीत शर्मा, रवि, अशोक वर्मा, बाबू खान, महेश पारीक, उस्मान चौहान, कमाल सिद्दिकी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

