jat

जयपुर। आदर्श जाट महासभा के प्रदेश प्रवक्ता ललित किशोर गौलाडा ने बताया की जाट समाज के राष्ट्रीय आरक्षण समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक व रामफूल दलाल  का जयपुर पधारने पर प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष भैरू राम डागर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।  यशपाल मलिक एक मीटिंग के सिलसिले में जयपुर आये थे।
यशपाल मलिक ने समाज के लिए किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए आदर्श जाट महासभा राजस्थान के द्वारा राज्य में किये जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रा लाम्बा , संगठन मंत्री स्नेहलता चौधरी , प्रदेश सचिव सरलेश राणा , जयपुर शहर जिलाध्यक्ष डॉ कुम्भाराम टोडावता , जयपुर ग्रामीण जिला संयोजक हवा सिंह बुगालिया , प्रदेश सचिव अनिल चौधरी , रामेश्वर जाखड़ , जयपुर शहर जिला संयोजक हनुमान चौधरी, रामसिंह चौधरी , डॉ जयसिंह चौधरी , जगदीश लील सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।