kumkum chauhan
शहर में हो रहे विभिन्न डांडिया व गरबा नाइट्स को लेकर यंगस्टर्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।



जैसे ही दिन ढलता है और सूरज अगले पहर की चाबियां चाँद को सौंपता है तो डांडिया महोत्सवों में बने हुए सर्किल के अंदर और बाहर युवक युवतियां ताल से ताल मिलाकर थिरकना शुरू कर देते हैं व अपनी मस्ती में मस्त होकर माहौल को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला गुलाबी नगरी में बीते कुछ दिनों में हुए डांडिया फंक्शन्स में जहां पर मौजूद यूथ ने जमकर सेल्फियां क्लिक की व स्टाइलिश पोज़ेज़ दिए।