bikaner
बीकानेर। जिले की जो ग्राम पंचायत पॉलिथीन फ्री होगी उस ग्राम पंचायत के सरपंच को ’चैम्पियन सरपंच’ से नवाजा जाएगा। जिले में पॉलिथीन मुक्त ग्राम पंचायतें बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में मदद करने वाले जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, समाज सेवी व विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंचों, ग्राम विकास अधिकारी तथा पीईईओ के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री ग्राम पंचायत (पीएफजीपी) अभियान के शुभारंभ के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित चर्चा ’काॅफी विद कलक्टर ’ में यह बात कही।  कुमार पाल गौतम ने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में जो जनप्रतिनिधि हैं उनका कार्यकाल समाप्ति की ओर है ऐसे में अगर वे लोग पूरी क्षमता के साथ पॉलिथीन मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए कार्य करें तो यह एक मिसाल बनेगी।