jodhpur


जोधपुर। श्री जगदम्बा बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणेश नगर सांगरिया फांटा जोधपुर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता एवं खेल कूद की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आज के इस दिवस में प्रधानाचार्य की भूमिका कक्षा 11 कला वर्ग की छात्रा कविता गहलोत ने निभाई।
भाषण प्रतियोगिता  में कुल 27  विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान उषा, ज्योति प्रजापत, प्रिय राय ने प्राप्त किया। इसी प्रकार खेल कूद प्रतियोगिता में खो- खो व अन्य खेल का आयोजन किया गया. खो- खो प्रतियोगिता में  कक्षा 7 से 12 तक की बालिकाओं ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान की विजेता  कक्षा 11  की कला वर्ग की छात्र व द्वितीय स्थान कक्षा 7 की छात्रा ने प्राप्त किया।
ऊँची कूद प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का खिताब कक्षा 8 की  सुमन कुमारी  ने हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पुखराज पंवार, दिनेश सापेला , सेठाराम व मंजीत शर्मा ने निभाई व खेल कूद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पुखराज पंवार और श्रवण बारूपाल ने निभाई।
सभी प्रतियोगिताओं  में स्थान प्राप्त करने वालों को विद्यालय के निर्देशक भल्लाराम इणकिया  ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया व इस मौके पर महावीर सिंह चौहान, बुद्धपाल  सिंह बरवड़, नरसिंघराम, ठाकर सैन, राहुल सापेला  , डूंगर गहलोत, ममता मालवीय, मंजीत कौर और अन्य लोग मौजूद रहे.